स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान में नौ राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 1,717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में दर्ज होगा। चुनाव आयोग ने बताया, दस राज्यों की 96 संसदीय सीटों के लिए 4,264 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से 1,717 वैध पाए गए। इस चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, प. बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में व जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मतदाता वोट डालेंगे।