बंगाल समेत कुल 21 राज्यों में आज से लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद

2024 के लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार को शुरू हो चुका है। बता दें कि 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
lok sabha

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार को शुरू हो चुका है। बता दें कि 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, मणिपुर में 2, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट और बंगाल में 3 सीट पर मतदान हो रहा है।