तृणमूल नेता ने वार्ड पार्षद पर लगाये गंभीर आरोप

मामले को लेकर में तृणमूल कांग्रेस के उच्च नेतृत्व तक ले को जानकारी दूंगी, साथ ही बेबुनियाद आरोप से जो मेरे सम्मान को ठेस पहुँची है इसके लिए कुल्टी थाना एवं साइबर थाना में लिखिति शिकायत दर्ज कराऊंगीं। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kulti munmun

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आना है, उसे ठीक पहले कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के संपादक मनोतोष मुखर्जी ने स्थानीय 16 नम्बर वार्ड पार्षद पर गंभीर टिप्पणी की है।

कुल्टी प्रखण्ड तृणमूल कांग्रेस के संपादक मनोतोष मुखर्जी ने फेसबुक पर लाइव वीडियो के दौरान आसनसोल नगरनिगम वार्ड नंबर 16 पार्षद मुनमुन मुखर्जी पर कई विवादित आरोप लगाये एवं टिप्पणी की। मनोतोष मुखर्जी ने फेसबुक लाइव विडियो में कथित तौर पर आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध लोहा, कोयला समेत अन्य अवैध कारोबार बिना पार्षद के जानकारी एवं मिलीभगत के कैसे चल सकता है। उन्होंने ने कोयला एवं लोहा माफियाओं के नाम लेते हुये सिंडिकेट की बात उठाया और साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा पार्षद बीजेपी के साथ गुपचुप तरीके से गठबंधन में है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्षद मुनमुन मुखर्जी उनके मदद से जीती है।

वही पार्षद मुनमुन मुखर्जी ने सभी आरोप को हास्यास्पद और बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जब में पार्षद हुई तो उनकी स्वार्थपूर्ति नही हो पा रही है और वे कही से गलत तरीके से रुपयों की वसूली नही कर पा रहे है, इसलिए यह सब आरोप लगा रहे है। मामले को लेकर में तृणमूल कांग्रेस के उच्च नेतृत्व तक ले को जानकारी दूंगी, साथ ही बेबुनियाद आरोप से जो मेरे सम्मान को ठेस पहुँची है इसके लिए कुल्टी थाना एवं साइबर थाना में लिखिति शिकायत दर्ज कराऊंगीं। 
दूसरी ओर भाजपा नेता टिंकू बर्मा ने कटाक्ष करते हुये कह की वे जानते है कि हार निश्चय है इसलिए पहले ही ये लोग आपस मे लड़ रहे हैं।

वही चुनाव के नतीजों से पहले विवादित टिप्पणियों से कुल्टी की राजनीतिक में उथल-पुथल शुरू हो गई है।