स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाकुंभ में एक और हादसा। इसकी वजह से 10 लोगों की जान चली गई। यह हादसा प्रयागराज में हुआ।
ऐसा लग रहा है कि प्रयागराज में खतरा कम नहीं हो रहा है। माघी पूर्णिमा भी बीत गई। लेकिन महाकुंभ के इस पावन पर्व पर भी खतरा टलता नहीं दिख रहा है। एक बार फिर 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जैसा कि ज्ञात है, डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने आज बताया कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस की एक वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। उस टक्कर में 10 लोगों की जान चली गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर थाना मेजा के अंतर्गत हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने आज बताया कि आगे की जांच अभी जारी है।