महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ के पार

प्रयागराज महाकुंभ में आज शनिवार यानि 22 फरवरी को 12 बजे तक एक दिन में 71.18 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। पूरे महाकुंभ के दौरान अब तक 59.31 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Maha Kumbh Bath

Maha Kumbh Bath

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रयागराज महाकुंभ में आज शनिवार यानि 22 फरवरी को 12 बजे तक एक दिन में 71.18 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। पूरे महाकुंभ के दौरान अब तक 59.31 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। अगर आज के भी आंकड़े को जोड़ दें तो यह 60 करोड़ के पार आंकड़ा पहुंच गया है। महाकुंभ के आखिरी दाैर में ट्रेनों में भीड़ और बढ़ गई है। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी दिखी। शुक्रवार को नौचंदी, लिंक, संगम एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनें खचाखच भरी रहीं। स्पेशल ट्रेनों में भी कोई सीट खाली नहीं बची। ऐसे में रेलवे 26 फरवरी तक प्रयागराज के लिए और स्पेशल ट्रेनें चला सकता है।