Diwali 2023: छोटी दीवाली और बड़ी दीपावली में क्या है अंतर?

छोटी और बड़ी दीपावली में भी अंतर है। धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक, कार्तिक माह के चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नाम के रक्षक का वध किया था। यही वजह है कि कई जगहों पर इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना करने का भी विधान है। 

author-image
Sneha Singh
एडिट
New Update
small Diwali

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सनातन धर्म (Sanatan Dharma) में सभी पर्व और त्योहारों (festivals) में से दीपावली (Diwali) का पर्व सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। वैसे तो दीपावली की शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दीपावली (Chhoti Diwali) तो उसके अगले दिन बड़ी दीपावली (Badi Diwali) का पर्व मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर वर्ष कार्तिक माह के चतुर्दशी तिथि के दिन छोटी दीपावली का पर्व मनाया जाता है और उसके अगले दिन बड़ी दीपावली का पर्व मनाया जाता है। छोटी और बड़ी दीपावली में भी अंतर है। धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक, कार्तिक माह के चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नाम के रक्षक का वध किया था। यही वजह है कि कई जगहों पर इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना करने का भी विधान है।