24 घंटे में 12 की मौत

देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 5880 केस मिले हैं। इतना ही नहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91% हो गया है। यानी हर 100 टेस्ट में से करीब 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।

author-image
Sunita Bauri
New Update
death

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,880 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 12 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,481 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,96,318 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 6.91 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 205 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 85,076 लोगों की जांच की गई है।