स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : तिहाड़ जेल में इस समय कुल 10,500 लोग कैद हैं। हालांकि, ऐसे में तिहाड़ याजेल में एक गहरी समस्या सामने आ गई है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में एचआईवी ने अपनी पकड़ बना ली है।/anm-hindi/media/post_attachments/39defd0c9613b9d1fd4b24194b57740bf5d1a088f9919fd3c0fb254975ecda7b.jpg)
125 कैदी इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा 200 कैदी जटिल त्वचा रोगों से पीड़ित हैं। इस घटना को लेकर तिहाड़ जेल में हंगामा मच गया है।/anm-hindi/media/post_attachments/cae1d33f67317721cc5fb201cd6d94a861588e1dc818811de0488ed0aaa092a6.jpg)
इस मामले में बता दें कि इस जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अणुब्रत मंडल जैसे वीवीआईपी आरोपी कैद हैं। इसलिए जेल अधिकारी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। साथ ही सवाल यह भी उठता है कि जेलों में ऐसी बीमारियाँ कैसे उभरीं?