भारत में घुसे दूसरे देश के 151 सैनिक

उनके शिविरों पर अराकान सेना के लड़ाकों द्वारा कब्जा किए जाने के बाद अपने हथियारों के साथ भाग कर लॉन्गतलाई जिले के तुईसेंतलांग में असम राइफल्स के पास पहुंचे। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sainik89

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पड़ोसी देश म्यांमार इन दिनों अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। असम राइफल्स के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एक सशस्त्र जातीय समूह ने सैन्य शिविरों पर कब्जा कर लिया जिसके बाद कम से कम 151 म्यांमार सैनिक भागकर मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में पहुंच गए। उन्होंने बताया कि म्यांमार सेना के जवान जिन्हें ‘तातमादाव’ के नाम से भी जाना जाता है, वे शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उनके शिविरों पर अराकान सेना के लड़ाकों द्वारा कब्जा किए जाने के बाद अपने हथियारों के साथ भाग कर लॉन्गतलाई जिले के तुईसेंतलांग में असम राइफल्स के पास पहुंचे।