इस राज्य में 1 दिन में 165 पॉजिटिव केस आने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिस तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, उसको देखकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक दिन में 165 कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। 

author-image
Sunita Bauri
New Update
Uttar Pradesh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिस तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, उसको देखकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता लगातार बढ़ती जा रही हैं। यही नहीं, हैरानी की बात यह है कि बीते एक अप्रैल को यहां सिर्फ 49 कोरोना के मामले थे। लेकिन, 20 अप्रैल तक यह बढ़ कर 1,064 केस हो चुके हैं। इसके अलावा, लखनऊ में कोरोना से अभी तक दो से ज्यादा मौत हो चुकी है। राजधानी में गुरुवार को केवल एक दिन में 165 कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।