एएनएम न्यूज, ब्यूरो: अयोध्या में बन रहे है निर्माणाधीन मंदिर में दानबीरो ने खूब खजाने खोले हैं। जब से आरबीआई ने ₹2000 के नोट को लेकर दिशा-निर्देश दिया है, तब से रामलला के दानपात्र में 2000 के नोट खूब आ रहे हैं। प्रतिदिन सैकड़ों नोट रामलला के दानपात्र में आ रहे हैं। श्रद्धालु 2000 के नोट देकर 500 की रसीद कटवाते हैं और 15 सौ रुपए वापस लेते हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रामलला का दान पहले से भी आ रहा था लेकिन अब 2000 के नोटों की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। श्रद्धालु आते हैं ₹501 की रसीद कटवाते हैं और 15 सो रुपये वापस लेते हैं। यही नहीं श्रद्धालु देश के कई प्रसिद्ध मंदिरो में ₹2000 के नोट दान कर रहे है।