स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जालंधर (Jalandhar) के नेशनल हाईवे पर रेलवे ट्रैक पर किसान धरना लगाकर बैठे हुए है। जिसके चलते दिल्ली – जम्मू नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक बंद है। किसानो के धरने के कारण आम जनता को आने जाने मेउब काफी परेशानी हो रहीहै। बता दें किसान लगातार गन्ने का रेट बढ़ाने और अपनी अन्य मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार मीटिंग करके उनकी मांगों को हल नहीं कर देती, तब तक धरना जारी रहेगा। दूसरी ओर पंजाब के पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान किसान यूनियन नेताओ के साथ मुलाकात करेंगे। ये मीटिंग दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी। बता दें मुख्यमंत्री भगवंत ने दो दिन पहले भी किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने ये भी कहा था कि सड़के बातचीत के लिए नहीं होती है। रास्ते बंद करने से आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।