Drone Attack: अरब सागर में व्यापारिक जहाज पर किसने किया ड्रोन अटैक?

भारतीय जहाजों को हमले से बचाने के लिए भारतीय नौसेना ने अरब सागर में 1 टोही विमान और 3 वारशिप तैनात किए हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
1 drone attack

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय नौसेना ने जहाज एमवी प्लूटो के मुंबई पहुंचने पर उसका शुरुआती निरीक्षण किया। नौसेना की विस्फोटक आयुध रोधी दल ने कहा कि ड्रोन अटैक कब और कहां से हुआ यह तकनीकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा। भारत सरकार ने अरब सागर में आने वाले जहाजों को सुरक्षा देने और ड्रोन हमले से बचाने के लिए आईएनएस मोर्मुगाओ, आईएनएस कोलकाता और कोच्चि को तैनात किया है।