हमीरपुर में डायरिया के 34 नए मामले आए सामने

रिकवर होने वाले का आंकड़ा 193 है जबकि वर्तमान में 93 लोग डायरिया से पीडि़त हैं। स्वास्थ्य विभाग की 12 टीमें फील्ड में तैनात की गई हैं। फील्ड में उतरी टीमों में चिकित्सक, आशा वर्कर, हेल्थ वर्कर सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dirah

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हमीरपुर जिला के तहत आने वाली पांच पंचायतों में फैले डायरिया मामले में 34 नए मरीज मिले हैं। आयुर्वेदिक अस्पताल लंबलू में 15 मरीजों को भर्ती किया गया है। इन्हें इलाज की बेहतर सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर दो एमबीबीएस चिकित्सकों और एक नर्स की तैनाती की गई है। पांचों पंचायतों के गांवों में आज दिन तक 286 मरीज डायरिया से पीडि़त सामने आ चुके हैं। रिकवर होने वाले का आंकड़ा 193 है जबकि वर्तमान में 93 लोग डायरिया से पीडि़त हैं। स्वास्थ्य विभाग की 12 टीमें फील्ड में तैनात की गई हैं। फील्ड में उतरी टीमों में चिकित्सक, आशा वर्कर, हेल्थ वर्कर सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं।