एएनएम न्यूज, ब्यूरो: मध्य प्रदेश के बालाघाट में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 14 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली कमांडर समेत चार महिला नक्सली को पुलिस ने ढेर कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जंगल में घंटों चली मुठभेड़ में आशा और तीन अन्य महिला नक्सलियों को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि आशा पर 14 लाख रुपये का इनाम था। माओवादी नेता छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की रहने वाली थी। मुठभेड़ में मारी गई, उसकी तीन साथियों की पहचान के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि वे उनके बारे में भी जानकारी जुटा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। बालाघाट की सीमा महाराष्ट्र के गोंदिया जिले और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, खैरागढ़ और कवर्धा से लगती है। डाबर ने बताया कि मुठभेड़ सुबह जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर एक इलाके में हुई।