एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में शामिल 8 लोगों को बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ये सभी आठ आरोपी ओडिशा के बनहरपाली थाना क्षेत्र में मजदूरी का काम कर रहे थे। /anm-hindi/media/post_attachments/625a881e-ba4.jpg)
मुर्शिदाबाद जिले में समसेरगंज में पिता पुत्र की हत्या के मामले में जांच के लिए पश्चिम बंगाल एसटीएफ की टीम ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के बाद दो व्यक्तियों-सफाउल हक और बानी इसराइल को हिरासत में लिया। इनके पास से एक पिस्तौल मिली है। पकड़े गए ये 6 लोगो की पहचान बाबुल, अब्दुल खालिक, सबा करीम, रोनी, मनारुल और अजफरुल के रूप में हुई हैं।