स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड की तीन लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा के लिए शनिवार को वोट भी डाले गए। दोपहर 3 बजे तक इन सीटों के लिए 60.14 प्रतिशत मतदान हुआ। दुमका में 61.52, गोड्डा में 58.41 और राजमहल में 60.90 प्रतिशत मतदान हुआ।