स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जिले के विभूतिपुर विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड के 62 वर्षीय पूर्व विधायक राम बालक सिंह ने सोमवार की देर रात 25 वर्षीय युवती से मंदिर में शादी रचायी।
/anm-hindi/media/post_attachments/assets/images/2024/11/19/bihar-news-samastipur-vibhutipur-ex-mla-jdu-ram-balak-singh-second-marriage-ram-balak-kushwaha-beg_ddbbc816f7a9766b96812894aed8332e.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
बताते चले की बाबा हरी गिरी धाम गढ़पुरा बेगूसराय में जाकर नव दांपत्य जीवन में बंधे। पूर्व विधायक की शादी की खबर सुनकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।