स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की खबर है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 63 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 116 घायल हुए हैं। जबकि 400 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है।
/anm-hindi/media/post_attachments/5a0b6b77b45aaa9f77616b027c8a0b800cae0b2e91cd47d8e50b3dcaba4a2b94.jpg)
वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं।