Silver Smuggling : कार से मिली 98 KG चांदी

पुलिस ने इसकी जानकारी जीएसटी व इनकम टैक्स की टीम को दी है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर झांसी हाईवे से कार सवार तस्कर चांदी लेकर कानपुर की ओर जा रहा है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
silcer 43

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) देहात पुलिस (police) ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 98 किलो चांदी (98 kg silve) के साथ एक शख्स को गिरफ्तार (arrest) किया है।  पकड़ी गई चांदी की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है। कार ड्राइवर चांदी से संबंधित कोई भी कागज पुलिस को नहीं दिखा सका। जिसके बाद यह आशंका जताई जा रहा है कि शख्स चांदी तस्करी कर उरई से कानपुर ले जा रहा था। पुलिस ने इसकी जानकारी जीएसटी व इनकम टैक्स की टीम को दी है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर झांसी हाईवे से कार सवार तस्कर चांदी लेकर कानपुर की ओर जा रहा है। बारा टोल से पहले हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी गई। कार को रोक कर तलाशी ली तो बैग में भरी चांदी मिल गई।