21 अगस्त को क्या भारत बंद है

SC/ST आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार 21 अगस्त को भारत बंद बुलाया गया है।   बंद का आह्वान आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने किया है, वही भारत बंद को कई और संगठनों ने भी समर्थन मिल रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Bharat Band_Cover 20

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: SC/ST आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार 21 अगस्त को भारत बंद बुलाया गया है। बंद का आह्वान आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने किया है, वही भारत बंद को कई और संगठनों ने भी समर्थन मिल रहा है। बंद को सफल बनाने में आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता में पूरी ताकत झोक दी हैं। बीएसपी ने भी भारत बंद का समर्थन किया है।

भारत बंद को देखते हुए सभी जिलों की पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है। बंद के दौरान हिंसा और उपद्रव की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार है। पुलिस महकमे की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। हालांकि आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने कहा है कि उनका भारत बंद शांतिपूर्ण तरीके से होगा।