एयरपोर्ट पर टला एक बड़ा हादसा!

उसी वक्त फुलवारी छोर से बारात में डीजे के लेजर लाइट ऑन रहने से विमान की लैंडिंग करने में काफी दिक्कत हुई। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
patna airport

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पुणे से पटना आ रहे इंडिगो के विमान को लैंडिंग के वक्त बारात के डीजे से परेशानी हुई है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम 7:00 बजे पुणे से पटना आ रही इंडिगो की विमान जब एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी, उसी वक्त फुलवारी छोर से बारात में डीजे के लेजर लाइट ऑन रहने से विमान की लैंडिंग करने में काफी दिक्कत हुई।