फिर गूगल मैप बना काल!

 ग्रेनो में गूगल मैप के चलते शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। 30 फीट गहरे हवालिया नाले में कार उछलकर गिर गई। किसी तरह लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, कार सवार युवकों का कहना है

author-image
Jagganath Mondal
New Update
gogle map

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ग्रेनो में गूगल मैप के चलते शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। 30 फीट गहरे हवालिया नाले में कार उछलकर गिर गई। किसी तरह लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, कार सवार युवकों का कहना है कि वह मैप का पालन करते हुए पाई-3 और पाई-2 की केंद्रीय विहार सोसायटी के सामने से कासना रोड चौक की ओर जा रहे थे। अचानक हवालिया नाले में कार गिर गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 3 लोग थे। तेज रफ्तार की वजह से उन्हें यह एहसास नहीं हुआ कि आगे सड़क खत्म हो रही है। कार सीधे 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी।