स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चेन्नई में बढ़ती गर्मी के बीच रेलयात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। जहां दक्षिण रेलवे ने शनिवार को चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू के बीच पहली एसी लोकल ट्रेन (एसी ईएमयू) की शुरुआत की। यह ट्रेन चेन्नई के उपनगरीय रेल नेटवर्क में एक बड़ा बदलाव मानी जा रही है, जिसे शहर की जीवन रेखा कहा जाता है।
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि ये ट्रेन चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू और तांबरम के बीच चलेगी, जिसकी शुरुआत शनिवार की सुबह 7 बजे चेन्नई बीच स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की गई। हालांकि ट्रेन की ये सेवा रविवार के दिन बंद रहेगी। वहीं मामले में रेलवे का कहना है कि इस सेवा का मकसद गर्मियों में यात्रियों को आरामदायक सफर देना है, खासकर ऑफिस जाने वाले और महिला यात्रियों के लिए ये ट्रेन काफी फायदेमंद साबित होगी।