बाइक सवार युवक की मौत!

नारनौल-बहरोड़ सड़क पर बुधवार रात ऊंट गाड़ी से टकराने पर एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गुरुबार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
accident

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नारनौल-बहरोड़ सड़क पर बुधवार रात ऊंट गाड़ी से टकराने पर एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गुरुबार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, खैरथल राजस्थान निवासी 28 वर्षीय कमल कुमार बुधवार दोपहर को शहर के समीपवर्ती गांव सेका मंढ़ाणा में किसी निजी काम के चलते अपने दोस्त से मिलने के लिए बाइक से आया था। यहां पर अपना काम निपटा लेने के बाद खाना खाकर वह करीब 7 बजे वापस अपने घर के लिए निकला था।

रास्ते में गांव झझारपुर के पास रात करीब 7:30 बजे तेज रफ्तार से उसकी बाइक स्पीड ब्रेकर पर उछलकर आगे जा रही ऊंट गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में कमल का सिर ऊंट गाड़ी से जा लगा। ऊंट गाड़ी वाले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से उसे बहरोड़ के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बावल की एक फैक्ट्री में बतौर सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करता था।