स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली इलाके में एक फार्मा कंपनी में जहरीली गैस लीक होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में दो लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनकापल्ली जिले के जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी में स्थित फार्मा कंपनी रक्षिता ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड में H2S गैस लीक हुई है। इस गैस लीक की चपेट में आकर दो लोग बीमार हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।