मणिपुर में फिर बवाल! चार उग्रवादी घायल

 मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में मैतेई संगठन अरंबाई टेंगोल के सदस्यों और प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पंबेई) के सदस्यों के बीच झड़प हो गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
manipur

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में मैतेई संगठन अरंबाई टेंगोल के सदस्यों और प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पंबेई) के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। जानकारी के मुताबिक, इसमें चार उग्रवादी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल हुए चार यूएनएलएफ (पंबेई) उग्रवादियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। एक अस्पताल में उनका इलाज किया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।