अब कस लें कमर...10 हजार रुपए रोज का जुर्माना!

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि अक्टूबर के बाद गैर मान्यता संस्थाओं पर एक नवंबर से 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना (Fine) लगाया जाएगा।

author-image
Sneha Singh
New Update
fine

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों और विद्यालयों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) द्वारा प्रदेश के सभी मदरसों का सर्वे करने के बाद शिक्षा विभाग (education Department) की ओर से राज्य के अलग-अलग जिलों के मदरसों को नोटिस (notices) भेजी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि अक्टूबर के बाद गैर मान्यता संस्थाओं पर एक नवंबर से 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना (Fine) लगाया जाएगा। वही उचित पंजीकरण और मान्यता नहीं होने पर मदरसों को बंद करने का आदेश दिया गया है।