New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/26/oCgy2QQM966qVCKjdhyG.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के सुंदरबनी वन क्षेत्र में आज हमलावरों के एक समूह ने भारतीय सेना के वाहन पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना के बाद भारतीय सेना इलाके में सक्रिय हो गई। कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके को घेर लिया गया। फिलहाल भारतीय सेना पूरे इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रही है। सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए भारतीय सेना ने अतिरिक्त बल तैनात किया है।
#WATCH | J&K | Cordon and search operation underway in the forest area of Sunderbani sector in Rajouri after an Army vehicle was fired upon today
— ANI (@ANI) February 26, 2025
Visuals deferred by unspecified time pic.twitter.com/TGAn9ZaNpZ