गांव में एक लगा स्वास्थ्य शिविर

छत्तीसगढ़ सरकार पिछड़ी जनजातियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के लिए विशेष कार्य कर रही है। प्रशासन भी उनके स्वास्थ्य को लेकर सजग है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
health camp

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : छत्तीसगढ़ सरकार पिछड़ी जनजातियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के लिए विशेष कार्य कर रही है। प्रशासन भी उनके स्वास्थ्य को लेकर सजग है। इसीकड़ी में पता चला है कि मुंगेली जिले के बैगा गांव मौहामाचा के सुदूर, दुर्गम वन क्षेत्र में टीबी और कुष्ठ उन्मूलन जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में गांव के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां व परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 36 मरीजों की जांच की। शिविर में लोगों की बीपी, शुगर, खून की जांच व स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई तथा ग्रामीणों को सिकलसेल संबंधी जानकारी दी गई।