स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला में अंबिकापुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर उदयपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया।