स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लखनऊ के IT मेट्रो स्टेशन के नीचे लिफ्ट के पास एक गिफ्ट और खिलौने की दुकान में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। दुकान से उठती लपटें देखकर वहां से गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। आग का विकराल रूप देख दमकल कर्मियों ने तुरंत 4 दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।