स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वर्ष 2024 के अंतिम मंगलवार को राम की नगरी अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के दर्शन करने पहुंचे। हाल ये रहा कि पूरे नगर में बड़ी संख्या में पर्यटक नजर आए। वहीं, बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में रामलला का दर्शन करने के लिए पहुंचे। पूरे दिन मंदिर परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा। बताया जा रहा है कि आज की ही तरह अगले कई दिनों तक मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगी रहेगी। इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं, दर्शन की अवधि को भी बढ़ा दिया जाएगा।