स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 22 जुलाई 2016 को भारतीय वायुसेना के सबसे भरोसेमंद परिवहन विमानों में से एक An-32 चेन्नई के तांबरम एयरबेस से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ चुका था। लेकिन कुछ देर बाद ही यह लापता हो गया। के -2743 रजिस्ट्रेशन नंबर वाले इस प्लेन में 29 कर्मचारी बैठे थे। व्यापक तलाशी अभियान शुरू हुआ लेकिन न तो विमान का पता चला और न ही कोई मलबा समंदर की सतह पर दिखाई दिया। 8 साल तक यह प्लेन रहस्य बना रहा। पिछले महीने यह गुत्थी सुलझी जब लापता एयरक्राफ्ट का मलबा मिला।