भीषण सड़क हादसा! 8 लोगों की मौत

यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 141 पर औरैया बॉर्डर के पास आज दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bus

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 141 पर औरैया बॉर्डर के पास आज दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस एक ट्रक में जा घुसी, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया। बस में कुल 40 यात्री सवार बताए गए। मौके पर डीएम-एसपी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल, राहत-बचाव कार्य पूरा किया जा चुका है। सड़क को क्लियर करा लिया गया है। 

इस बीच रास्ते से गुजर रहे यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी घायलों की मदद के लिए रुक गए। उन्होंने फौरन घायलों को अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया। फिलहाल, हादसे में घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज व तिर्वा के लिए भेजा गया है। जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।