स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक पार्क की दीवार का पास जोरदार धमाका हुआ। धमाके में एक शख्स घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह 11.48 बजे पुलिस को प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि बंसी वाला स्वीट्स के पास एक धमाके की कॉल पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर जांच के लिए एनएसजी कमांडो, फॉरेंसिक टीम व अन्य कई सुरक्षा एजेंसियां पहुंची।