आग लगने से कार-रिक्शा जलकर राख! 3 लोग घायल

मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज की वजह से देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
fire Mumbai'

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज की वजह से देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। एडीएफओ एसके सावंत ने घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "हमें रात करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। यह घटना उस जगह हुई जहां बीएमसी का काम चल रहा था। हमें शुरुआती जानकारी मिली है कि तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है।"