स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सहयोगी जन सेना ने वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन किया है।/anm-bengali/media/media_files/iQG5JKLSYD77GBpYS7wy.jpg)
पार्टी का मानना है कि संशोधन मुस्लिम समुदाय के लिए फायदेमंद होगा। इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष पवन कल्याण ने लोकसभा में जन सेना सांसदों को निर्देश जारी किए हैं, ताकि वे मतदान में भाग लेकर विधेयक का समर्थन कर सकें। यह जानकारी जन सेना की ओर से दी गई।