स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, जिसके बाद हाईवे पर जाम लग गया है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लोगों को जाम की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौके पर पुलिस के आलाधिकारी जुटे हुए हैं। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। मृतक के परिजन एनएच 24 पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।