Ajab Gajab : एक ऐसी नदी जो बहती है उल्टी दिशा में

नर्मदा नदी भारत के दो बड़े राज्यों गुजरात और मध्य प्रदेश की खास नदी है और गंगा-यमुना की तरह इसे भी काफी पूज्‍यनीय माना जाता है और मोक्षदायिनी कहा गया है। नर्मदा नदी एक ऐसी नदी है जो उल्‍टी दिशा में ब‍हती है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
river567

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत के बारे में आप सभी जानते हैं कि यहां नदियों को माता के रूप में पूजा जाता है। हालांकि इन नदियों में भी कई नदियां ऐसी हैं जिसका अपना अजब-गजब इतिहास रहा है। आपको बता दें कि देश में एक ऐसी नदी भी है जो अपने उद्गम स्थान से निकलने के बाद ही गायब हो जाती है और आजतक इसके अस्तित्व की खोज की जा रही है। उज्‍जैन में महाकाल के दर्शन करने के लिए अगर आप कभी गए हैं, तो आपने वहां नर्मदा नदी को बहते हुए देखा होगा। ओमकारेश्‍वर के दर्शन के दौरान भी नर्मदा के दर्शन होते हैं। नर्मदा नदी भारत के दो बड़े राज्यों गुजरात और मध्य प्रदेश की खास नदी है और गंगा-यमुना की तरह इसे भी काफी पूज्‍यनीय माना जाता है और मोक्षदायिनी कहा गया है। नर्मदा नदी एक ऐसी नदी है जो उल्‍टी दिशा में ब‍हती है।