स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली के रोहिणी में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुबह 10.57 बजे स्कूल में बम रखने की खबर मिली। जिसके बाद स्कूल की तलाशी ली गई। पुलिस को जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला। रोहिणी सेक्टर 13 में वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है। बम की खबर झूठी निकली है।
जानकारी के मुताबिक, रोहिणी में वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इससे एक दिन पहले ही प्रशांत विहार इलाके में हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट हुआ था। जिसमें एक शख्स घायल हो गया।