नहर में गिरे दो मासूम! 12 घंटे बाद मिला शव

 थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसी में नहर के पास खेलते समय नहर में गिरे दोनों बच्चों को तलाश करने को रातभर सर्च अभियान चलाया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
dead

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसी में नहर के पास खेलते समय नहर में गिरे दोनों बच्चों को तलाश करने को रातभर सर्च अभियान चलाया गया। जानकारी के मुताबिक, 12 घंटे से चले जा रहे सर्च अभियान में सोमवार की सुबह दोनों बच्चों अंजलि और आरुष के शव नहर से बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि नहर में गिरे बच्चों को तलाशने के लिए रविवार की शाम को नहर को बंद कराया गया था।