नीचे जा गिरी यात्रियों से भारी स्लीपर बस, 19 घायल

मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित टिथिया जोशी ग्राम में रविवार तड़के सवारियों से भरी एक स्लीपर बस पुल से नीचे गिर गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
sleeper bus

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित टिथिया जोशी ग्राम में रविवार तड़के सवारियों से भरी एक स्लीपर बस पुल से नीचे गिर गई। जानकारी के मुताबिक, नागपुर से इंदौर के लिए जा रही इस बस के नीचे गिरते ही एक जोरदार आवाज के साथ चीख पुकार मच गई। मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसी बीच आवाज सुन आसपास के ग्रामीण भी तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ी के कांच फोड़ घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की।

सुचना मिलते ही मौके पर डायल 100 और 108 एंबुलेंस की कई गाड़ियां भी पहुंचीं, जिनकी सहायता से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में सभी को मामूली चोटे आई हैं और कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 19 लोग घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, और मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है।