स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिला खनन विभाग लगातार बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे खनन विभाग की टीम ने कपाली ओपी अंतर्गत गौरी बालू घाट पर छापेमारी की। खनन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की खबर फैलते ही नदी घाट खाली हो गया। नदी घाट से कोई भी व्यक्ति खनन करते नहीं मिला। नदी घाट पर कोई ट्रैक्टर भी नहीं मिला। खनन विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि फिलहाल नदी से बालू खनन के कार्य पर रोक लगा दी गई है।