एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शाहजहांपुर के निगोही में जठिया गांव के पास बाइक पर डंडा मारने से अनियंत्रित हुई बाइक से गिरी महिला की डंपर से कुचलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ। जानकारी के मुताबिक सूचना पर तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा भी मौके पर पहुंचीं और उन्होंने इंस्पेक्टर से कहा कि सहालग का सीजन चल रहा है। इसलिए चेकिंग करने के लिए मना किया है, लेकिन पुलिस ने लूट मचा रखी है। पुलिस ने डंडा मारा है तो अब महिला को जिंदा करिये। जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। डंडा मारने वाले को निलंबित कराया जाएगा। /anm-hindi/media/post_attachments/ef3386ba-03b.jpg)
आरोप है कि चेकिंग के नाम पर सिपाही ने डंडा चलाया तो बाइक अनियंत्रित होने से यह घटना घाटी है। जब घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगो को महिला का पति ने रोते हुए सिपाही द्वारा डंडा मारने की बात बताई। लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। कुछ देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई।