Crime : रास्ते से जा रहे युवक को किया चाकू से वार

फिर पास ही की शराब दुकान से शराब की बोतल लाकर उसका सिर भी फोड़ दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
chaku se war9

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नए साल के शुरू होने से ठीक पहले रविवार देर शाम एक शराबी ने रास्ते से जा रहे एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल युवक के अनुसार पहले उसके साथ शराबी ने गाली गलौज की। इसके बाद उसके सर पर बियर की बोतल दे मारी। यही नहीं उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर चाकू से वार भी कर दिया। घायल युवक का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज जारी है, और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार खंडवा नगर में वार्ड क्र. 11 के अंतर्गत आने वाले पंधाना रोड़ पर सब्जी मंडी के पास रविवार देर शाम एक शराबी ने रास्ते से जा रहे युवक के साथ पहले तो जमकर गाली गलौज की। फिर पास ही की शराब दुकान से शराब की बोतल लाकर उसका सिर भी फोड़ दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।