दिल्ली में आप सांसद राघव चड्ढा और संदीप पाठक पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने आप के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने में रखा है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दिल्ली में आप सांसद राघव चड्ढा और संदीप पाठक पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने आप के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने में रखा है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
#WATCH | Delhi: AAP MPs Raghav Chadha and Sandeep Pathak arrive at Parliament Street Police Station. They allege that Delhi Police has detained some AAP workers and they have been kept here at the police station. Details awaited. pic.twitter.com/yr1a6WA87m