Crime : रक्तदान के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, पुलिस को एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसकी मां पटपड़गंज के अस्पताल में भर्ती थीं, उसे उनके लिए चार यूनिट खून की जरूरत थी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
arrest drugs

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो रक्तदान के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था। आरोपी ठग ने अपना रजिस्ट्रेशन एक ब्लड डोनेशन ऐप पर करा रखा था। जब लोग उससे संपर्क करते थे तो वह रक्तदान के बदले उनसे पैसों की डिमांड करता था। लोगों से पैसे लेने के बाद भी आरोपी कभी ब्लड डोनेशन करने नहीं जाता था। पुलिस के मुताबिक रक्तदान के नाम पर ठगी करने वाले शख्स का नाम साहिल कुमार है। वह दिल्ली के त्रिलोकपुरी का रहने वाला है। दरअसल, पुलिस को एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसकी मां पटपड़गंज के अस्पताल में भर्ती थीं, उसे उनके लिए चार यूनिट खून की जरूरत थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने एक सोशल मीडिया ऐप पर अनुरोध किया था।