इन दो राज्यों में लगाई जाएगी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था

चुनाव के बाद की हिंसा पर इलेक्शन कमिशन सख्त रुख अपनाएगा। आयोग का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब सात चरणों में होने वाला चुनाव शनिवार की शाम को समाप्त हो गया। अब चुनाव आयोग ने चुनाव में मतदान के बाद मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
policeee

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चुनाव के बाद की हिंसा पर इलेक्शन कमिशन सख्त रुख अपनाएगा। आयोग का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब सात चरणों में होने वाला चुनाव शनिवार की शाम को समाप्त हो गया। अब चुनाव आयोग ने चुनाव में मतदान के बाद मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी हिंसा को लेकर सुर्खियों में आए दो राज्यों आंध्र प्रदेश और पश्चिमबंगाल में आगामी 15 दिनों तक केंद्रीय बल तैनात कर मतगणनाके दौरान और उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के भारी इंतजाम किए है। मतगणना के बाद दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश को सुरक्षा बल उपलब्ध कराये गये हैं।