आदित्य एल-1 मिशन को मिली बड़ी कामयाबी

इसरो ने बताया कि पेलोड PAPA को पवन ऊर्जा इलेक्ट्रॉन और आयन की समीक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दो सेंसर सोलर विंड इलेक्ट्रॉन एनर्जी प्रोब और सोलर विंड आयन कंपोजिशन एनालाइजर लगे हैं। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
ghgjhu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इसरो के सौर मिशन आदित्य एल1 को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल आदित्य एल1 पर लगे एक पेलोड के एडवांस्ड सेंसर ने सूर्य की सतह पर होने वाले कोरोनल मास इजेक्शन के प्रभाव को लेकर अहम खुलासा किया है। सेंसर से कोरोनल मास इजेक्शन के दौरान भारी संख्या में सौर पवन में इलेक्ट्रॉन और आयन की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा गया। जिस पेलोड के सेंसर्स ने यह पता लगाया है, वह प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य है। 

इसरो ने बताया कि पेलोड PAPA को पवन ऊर्जा इलेक्ट्रॉन और आयन की समीक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दो सेंसर सोलर विंड इलेक्ट्रॉन एनर्जी प्रोब और सोलर विंड आयन कंपोजिशन एनालाइजर लगे हैं।